ग्राम पंचायत-रामपुर, पोस्ट-रेवटी, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बुधनी और मानकुवारी बता रही हैं, उनके गांव के वार्ड क्रमांक 6 में पानी की समस्या है, वार्ड में पानी के लिए कुछ घरो में कुंए बने हैं, जिससे पानी उपयोग करते हैं, लेकिन गर्मी के समय कुंए सूख जाते हैं, जिससे पानी की समस्या बढ़ जाती है, गांव में 50 से अधिक जनसंख्या है और एक भी हैण्डपंप नही है, समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने अधिकरियो के पास आवेदन किया, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं, कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर पानी की समस्या को हल कराने में मदद करें : PHE@8120171919, सरपंच@6264481658, सचिव @7697533053. बुधनी@ 8461037061.