वार्ड क्रमांक 16, नगर पालिका-कवर्धा, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से निवासी रामदयाल पाली, राम खेलावन, गंगदेव पाली और अनुजराम पाली बता रहे हैं, शक्ति वार्ड प्राथमिक शासकीय स्कूल के आस-पास अतिक्रमणकारियों ने कब्ज़ा कर माकान बना लिया है, माकान स्कूल के दीवाल से सटाकर बनाया गया है, जिससे लोगों के आने-जाने का रास्ता बंद हो चुका है, वाहन नहीं निकल पाते है, दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, निवासियों ने समस्या को नगर के पार्षद और सामाजिक बैठक में रखा लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : (विजय पाली) पार्षद@9981999121, कलेक्टर@07741232226. संपर्क नंबर@9584658057.
Download (4 downloads)