ग्राम-रामपुर, प्रखण्ड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामचंदर सिंह बता रहे हैं, उन्होंने 4 साल पहले शौचालय निर्माण का काम 6 लोगो के सांथ मिलकर किया था, जिसका मजदूरी भुगतान नही हुआ, आवेदन करने पर अधिकारी गुमराह कर रहे हैं, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियो से बात कर मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करें : CEO@9977407988. संपर्क नंबर@6267367827.
Download (3 downloads)