ग्राम-तमनार, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से राजेंद्र गुप्ता बता रहे हैं, प्रदेश में सवरा एक समुदाय है, जिसे सामान्य वर्ग में शामिल किया गया था, अब सरकार द्वारा उसे आदिवासी समुदाय में शामिल कर लिया गया है, जिससे उस समुदाय के लोग अब आदिवासी जाती प्रमाण पत्र प्राप्त कर पा रहे हैं, जिसके लिए उनके समुदाय ने सरकार को आभार प्रकट किया है, सांथ ही वे सीजीनेट के सहयोग के लिए सीजीनेट के सांथियो को धन्यवाद दे रहे हैं |
Download (8 downloads)