ग्राम-तारल कट्टा, पंचायत-गोंडविनापाल, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से शंकरलाल बता रहे हैं उनके गांव में तीन हैण्डपंप खराब था, जिसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन कोई कारवाही नही हो रही थी, तब उन्होंने 2 महीने पहले सीजीनेट में अपनी समस्या को रिकॉर्ड किया, जिसके 20 दिन के बाद अधिकारियों के मदद से हैण्डपंप बनवा दिया गया है, गांव में 450 जनसंख्या है, वे खुश हैं और सीजीनेट के सांथियो, संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं |
Download (5 downloads)