ग्राम पंचायत-कटरा, पोस्ट-बेलझरिया, तहसील, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से लल्लू सिंह बता रहे हैं, उन्होंने वन विभाग में 12 लोगो के सांथ अगस्त 2018 में 15 दिन पौधा रोपण और कटाई छटाई का काम किया था, जिसका मजदूरी भुगतान नही हो पा रहा था, उन्होंने विभागीय अधिकारियों के पास निवेदन किया, अधिकारी आज कल बोलकर टाल देते थे, तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया, जिसके बाद नवम्बर माह में उनका मजदूरी भुगतान हो गया है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं |
Download (7 downloads)